रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
सिकंदरपुर भैंसवाल सीट से बीडीसी पद की उम्मीदवार श्रीमती अमृता वाल्मीकि का चुनावी अभियान लगातार तेज हो रहा है। उनके समर्थन में राजू वाल्मीकि और बिल्लू बादशाह द्वारा भी तूफानी जनसंपर्क किया जा रहा है और लोगों से 26 सितंबर को “अनार” के सामने वाला बटन दबाकर अमृता वाल्मीकि को भारी मतों से विजय बनाने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान राजू वाल्मीकि ने कहा कि क्षेत्र में अनेक
समस्याएं हैं, जिनका निराकरण होना जरूरी था, लेकिन हो नहीं पाया। उन्हें मौका मिला तो क्षेत्र की साफ-सफाई और सड़कों की मरम्मत कराने का काम करेंगे, उसके बाद शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम किया जाएगा। वही दूसरी ओर बिल्लू बादशाह ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि जीत के रूप में एक मौका दिया जाए ताकि वह जितने के बाद यहां की तस्वीर बदल सके। वहीं जनसंपर्क के दौरान अमृता वाल्मीकि ने सभी से हाथ जोड़कर अनार के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाने की अपील की और उन्हें आश्वस्त किया कि वह आपके ही बीच की रहने वाली हैं यदि एक मौका मिला तो बीडीसी क्षेत्र का चहुमुखी विकास करूंगी। इस दौरान सभी ने अमृता वाल्मीकि जिंदाबाद के नारे लगाए।