रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज इकबालपुर स्थित शुगर मिल इंटर कॉलेज के सामने बालेकि युसुफपुर जिपं सीट से बसपा समर्थित प्रत्याशी सरोज राकेश पत्नी सुभाष राकेश के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम, चौधरी सुभाष वर्मा व सुबोध राकेश ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस मौके पर बोलते हुए प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने हाथ जोड़कर बसपा समर्थित प्रत्याशी सरोज राकेश के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बहुजन समाज पार्टी का कारवां बढ़ता जा रहा है और पंचायत चुनाव में हरिद्वार जनपद में बसपा का ही बोर्ड बनेगा। कहा कि जब जिपं सदस्य और अध्यक्ष एक ही पार्टी का होगा, तो विकास चौगुनी तेजी के साथ होगा। गौतम ने कहा कि आज बसपा पार्टी की बढ़ती ताकत से भाजपा और कांग्रेस बौखला गयी है। इसलिए वह बसपा प्रत्याशियों को डराने का काम कर रही है, लेकिन बसपा कार्यकर्ता भाजपा की धमकियों से डरने वाले नही है और इस चुनाव में वह भाजपा और कांग्रेस को मुंह तोड़ जवाब देंगे। इस दौरान उन्होंने बसपा समर्थित
प्रत्याशी सरोज राकेश के पक्ष में वोट देने की अपील की। वहीं सुबोध राकेश ने कहा कि आज वह अपनी भाभी को जिताने के लिए आपसे वोट की अपील करने आये है। साथ ही भरोसा दिलाया कि यदि उनकी भाभी यहां से जिपं सदस्य चुनकर जाती है, तो वह इस क्षेत्र का चहुमुखी विकास करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भगवानपुर क्षेत्र की जनता उनका परिवार है और उनके पिता स्व. कलीराम राकेश व बड़े भाई पूर्व मंत्री स्व. सुरेंद्र राकेश ने भगवानपुर क्षेत्र की जनता के लिए रात-दिन एक कर विकास कार्यो को आगे बढ़ाया ओर यहां विकास के साथ साथ अनेकों संसाधनों की पूर्ति कराई। उन्होंने कहा कि आज वह चुनाव में आये है ताकि क्षेत्र के विकास को ओर गति मिल सके। वहीं सुबोध राकेश ने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी तीरथ पाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को वह बदनाम करने का काम कर रहे है, उसी व्यक्ति के नाम पर उद्घाटन समारोह में जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीरथ पाल ने आज उस व्यक्ति की पत्नी के माध्यम से कांग्रेस का टिकट हासिल किया और चुनाव मैदान में आया, जिस व्यक्ति ने उसे दूधवाला से नेता बन्याय। उन्होंने जनता से भाभी सरोज राकेश के समर्थन में कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर सुभाष राकेश, पवन प्रधान, तोप सिंह, प्रमोद कुमार आदि सेकड़ो की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।