रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
सिकंदरपुर भैंसवाल सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद की प्रत्याशी श्रीमति अमृता वाल्मिकी पत्नी दिनेश कुमार का चुनावी अभियान लगातार तेजी पकड़ रहा है। उन्हें जीत दिलाने के लिए समाजसेवी राजू वाल्मीकि व बिल्लू बादशाह ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर उन्हें मजबूती प्रदान कर रहे हैं। जहा-जहां भी राजू वाल्मीकि व बिल्लू बादशाह जा रहे हैं, लोग उनका फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें जीत का आश्वासन दे रहे हैं। राजू वाल्मीकि व बिल्लू बादशाह ने जनसंपर्क के दौरान लोगों से आह्वान किया कि श्रीमती अमृता वाल्मीकि के चुनाव चिन्ह “अनार” के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाये। साथ ही कहा कि एक मौका उन्हें जीत के रूप में दिया जाए, ताकि वह क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में यहां रुके हुए विकास कार्यों को पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि अभी तक जितने भी जनप्रतिनिधि यहां रहे, उन्होंने केवल अपना काम किया। वहीं श्रीमति अमृता वाल्मीकि ने कहा कि वह यहां जन सेवा करने के लिए आई हैं। उन्हें राजनीति का कोई लालच नहीं है ओर वह ईमानदारी से जन सेवा करना चाहती है, इसके लिए उनके हाथों को मजबूती प्रदान करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जो भी योजनाएं आएंगी, उन्हें धरातल पर उतारकर विकास कार्यों में लगाया जाएगा ताकि इस क्षेत्र को चमन बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि वह वादा नहीं विश्वास दिलाती है कि वह आपके बीच में रहकर ही आपकी समस्याओं को दूर करने का काम करेंगी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अमृता वाल्मीकि जिंदाबाद, राजू वाल्मीकि जिंदाबाद और बिल्लू बादशाह जिंदाबाद के नारे लगाए और उन्हें आश्वस्त किया कि आगामी 26 सितंबर को अनार के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें विजय बनाएंगे। अमृता वाल्मीकि का चुनाव अभियान जैसे-जैसे गति पकड़ रहा है वैसे-वैसे उनके प्रतिद्वंदियों के हौंसले पास्ट नजर आ रहे हैं। लोगों को उनकी मिलनसार शैली काफी प्रभावित कर रही है।
![](https://uttarakhandupdate.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG_20220920_012236.jpg)