Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / कोटवाल आलमपुर जिपं सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक मास्टर को जिताने के लिए विधायक जाती व अवनीश चौधरी ने झोंकी ताकत

कोटवाल आलमपुर जिपं सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक मास्टर को जिताने के लिए विधायक जाती व अवनीश चौधरी ने झोंकी ताकत

रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) कोटवाल आलमपुर जिपं सीट से कांग्रेस पार्टी समर्थित उम्मीदवार दीपक कुमार को जिताने के लिए विधायक वीरेन्द्र जाती व अवनीश चौधरी ने पूरी ताकत झोंक दी हैं। आज उन्होंने जिपं क्षेत्र के झबरेड़ी व लाठरदेवा हुण में दीपक कुमार के समर्थन में डोर-टू-डोर जनंसपर्क किया और पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की। सबसे बड़ी बात यह है कि विधायक वीरेन्द्र जाती इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हैं और उनकी सर्वसमाज में बेहद मजबूत पकड़ हैं। उसी के सहारे वह दीपक कुमार की नांव को आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं और उनके इस अभियान में चौ. अवनीश कुमार ताकत बनकर आगे खड़े हैं। वह भी समर्थकों के साथ डोर-टू-डोर जनसंपर्क में दीपक कुमार का कंधे से कंध मिलाकर सहयोग कर रहे हैं। विधायक वीरेन्द्र जाती इस सीट को जीतकर अपने कब्जे में लेना चाहते हैं, ताकि इस क्षेत्र को विकास के मामले में और गति मिल सके। वहीं लगातार जनसमर्थन मिलने से दीपक कुमार काफी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share