रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कोतवाली रुड़की क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों, शराब तस्करों व नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा जगह-जगह छापेमारी व चैकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। इस दौरान पुलिस टीम ने 3 आरोपी अवैध शराब के साथ पकड़ लिये, जिनके कब्जे से अवैध शराब बरामद हुई। इनमें आशु सैनी को पुलिस टीम के एसआई रोहित कुमार ने कोर कॉलेज अण्डर पास के निकट सर्विस रोड़ से मारूती कार में 94 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया, वहीं एसआई नितिन बिष्ट ने बेलडी जाने वाले मोड पर आरोपी सुमित को होण्डा कार में 192 पव्वे देशी शराब पिकनिक के साथ पकड़ा, वहीं सिपाही शूरवीर सिंह ने गश्त के दौरान ए-टू जेड़ के निकट आरोपी अनुज को पल्सर बाईक सहित 70 पव्वे देशी शराब के साथ पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह शराब वह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस्तेमाल के लिए ले जा रहे हैं। पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान, एसआई नितिन बिष्ट, एसआई रोहित कुमार, सिपाही शूरवीर सिंह, प्रवीन, सुरेन्द्र, अनंतराम, होमगार्ड कमल शमिल रहे।