रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) प्रदेश प्रभारी बसपा नरेश गौतम, प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल, पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने चौली शहाबुद्दीनपुर जिला पंचायत सीट से बसपा प्रत्याशी जोनी कसेरिया के मुख्य चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस मौके पर बोलते हुए पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने कहा विकास के लिए बसपा प्रत्याशी जोनी कुमार के चुनाव निशान ‘कैंची’ पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजय बनाएं।
बसपा लोकसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में चोली शाहबुद्दीनपुर में बसपा प्रत्याशी जोनी कुमार के मुख्य चुनावी कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम, प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजपाल, पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने पफीता काटकर किया। पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने जनसभा को संबोधित करते हुए सभी से आग्रह किया कि आने वाली 26 तारीख को बसपा प्रत्याशी जोनी कुमार के चुनाव निशान कैंची पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजय बनाएं। जिससे क्षेत्र का विकास होगा, बिजली, पानी, सड़क आदि सभी समस्याओं को दूर कर इस क्षेत्र को चहंुमुखी विकास से जोड़ा जाएगा। चुनावी कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम, प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल, पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने जिला पंचायत सीट चोली शहाबुद्दीनपुर से बसपा प्रत्याशी जोनी कुमार के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने मतदान के अधिकार को पहचानना पड़ेगा।