रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) 15 सितंबर को महेंद्र कुमार पुत्र प्रभा नन्द निवासी हकीमपुर थाना कलियर द्वारा अपने मोबाईल से उत्तराखण्ड पुलिस एप्प (ई-एफआईआर) के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी गयी कि वह अपने गांव हकीमपुर तुर्रा से भगवानपुर आ रहा था, तभी रास्ते में सोनाली पुल के पास में एक फंक्शन में गया था, वहां पर मैंने अपनी मोटरसाइकिल यूके-17एनओ 1568 को खड़ी की थी, थोड़ी देर बाद जब मैं अपनी मोटरसाइकिल के पास आया, तो मेरी मोटर साइकिल वहां पर नहीं थी। काफी तलाश करने पर भी मेरी मोटर साइकिल नहीं मिली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने ऑनलाईन मुकदमा पंजीकृत कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार घटना के अनावरण हेतू प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0 फरमान पुत्र हमीद निवासी ग्राम शाहपुर को खाद फैक्ट्री चुडियाला के पास भगवानपुर से एक अदद मोटर साईकिल मय एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। तमंचा बरामद होने पर अलग से आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में एसआई दीपक चौधरी, सिपाही संजय कुमार व नरेश कुमार शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share