भगवानपुर।  ( आयुष गुप्ता ) दरियापुर दयालपुर जिला पंचायत सीट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सुनीता सैनी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। इस दौरान क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।
मुख्य अतिथि विधायक ममता राकेश ने फीता काटकर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ममता राकेश ने कहा कि हम तोड़ने की नहीं जोड़ने की राजनीति करते हैं। हम विकास करने वाले लोग हैं और विकास पर ध्यान रखते हैं। उन्होंने कहा कि सुनीता सैनी की ओर से मैं आश्वस्त करती हूं कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। दरियापुर दयालपुर जिला पंचायत सीट का सर्वोगिण विकास कराया जाएगा। इस मौके पर सुनीता सैनी के पति भोपाल सैनी ने क्षेत्र के लोगों से चुनाव चिन्ह घुड़सवार पर मुहर लगाने की अपील की। इस मौके पर इस दौरान पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, मुनीर आलम, नरेश सैनी, हुक्म सिंह सैनी पूर्व प्रधान, जानी ठेकेदार, मुल्की राज सैनी, राजकुमार सैनी, आशीष सैनी, सुभाष सैनी, राव अथर, अमित कुमार, आलम अली, कंवरपाल सिंह सैनी, विकास त्यागी, गयूर प्रधान, दिनेश सैनी, साधूराम सैनी, राजेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, राव दिलशाद, मीर आलम, नदीम, शमीम, कुर्बान मलिक, इस्तकार, सतबीर, वहाब, मोहम्मद इलियास, सादिक, विरेन्द्र वाल्मीकि, मकसूद, संदीप कांगडा, तासीन, जहांगीर, केपी सिंह, सोमचन्द आदि लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share