रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) केवि-1 रुड़की में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन तथा हिंदी पखवाड़ा समारोह का उद्घाटन धूमधाम से किया गया। 14 से 29 सितंबर तक चलने वाले इस आयोजन का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य सीएस बिष्ट ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए इस भाषा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य बिष्ट ने कहा कि सभी भाषा को पूरी शुद्धता के साथ सीखना चाहिए। व्याकरण तथा उच्चारण किसी भी भाषा के महत्वपूर्ण पहलू होते हैं। अगर हम सही उच्चारण के साथ बोलेंगे तभी उसको सही से लिख भी पायेंगे। हिन्दी भाषा की उत्पति, विकास एवं महत्व के बारे में विस्तार से समझाते हुऐ ये बताया कि किसी भी देश की सभ्यता एवं संस्कृति को जीवित रखने एवं एक सूत्र में बांधने का काम मातृ भाषा करती हैं, जो कि हमारी हिंदी हैं। मातृभाषा का महत्व बताते हुए उप-प्रचार्य अंजू सिंह ने बच्चों को अपनी मातृभाषा का अधिकाधिक प्रयोग करने एवं इससे गौरवान्वित होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह समझाया कि किसी भी भाषा में प्रवीणता पाने के लिए एक अच्छा श्रोता होना बहुत जरूरी हैं। कार्यक्रम संयोजिक श्रीमति संध्या पंवार ने राजभाषा के महत्व पर सारगर्भित व्याख्यान दिये।