रुड़की। ( आयुष गुप्ता )  केंद्रीय विद्यालय-2 रुड़की में चल रहे स्काउट एवं गाइड के तृतीय सोपान परीक्षण शिविर में पहले एवं दूसरे दिन स्काउट गाइड अनुरक्षक बच्चों ने प्रवेश, प्रथम एवं द्वितीय सोपान के विभिन्न टेस्ट दिये। जिनमें लिखित परीक्षा के साथ-साथ बी,पी सिक्स एक्सरसाईज, प्रार्थना भारतीय स्काडट गाइड ध्वज गान, राष्ट्रगान, स्काउट गाईड के नियम सुनाना, स्काउट गाइड प्रतिज्ञा, दक्षता बैज एवं लोग बुक तैयार करना, गाठें लगाना, दिशा ज्ञान मार्ग चिन्ह एवं कैम्प फायर जैसी गतिविधियां शामिल हैं।
कल हुए उद्घाटन समारोह के बाद से ही स्काडट एवं गाइड अपने प्रशिक्षकों के साथ विभिन्न गतिविधियों में जुट गये। उनके मन में तृतीय सोपान परीक्षण पास करके राज्य पुरस्कार हेतू क्वालीफाई करने की उमंगे हिलोरें मार रही हैं। दिन भर के अति व्यस्ततम कार्यक्रम के पश्चात् रात्रि भोज के बाद बच्चें एवं प्रशिक्षक कैम्प फायर के लिए जुटे, जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रकार की तालियां, नारे एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से समां बांध दिया। खास तौर पर गीत ‘आग हुई हैं रोशन आओ’। प्रशिक्षकों ने भी अपनी भूमिका अच्छे से निभाई।
ज्ञात रहे कि यह शिविर 12 सितंबर से चल रहा हैं तथा 14 सितंबर तक देहरादून संभाग जनपद के 2 के 14 केंद्रीय विद्यालयों के 96 स्काउट एवं 76 गाइड तृतीय सोपान परीक्षण में भाग ले रहे हैं। विद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य जिला स्काउट आयुक्त जनपद-2 अरविंद कुमार ने बताया कि इस शिविर की सभी गतिविधियां सुचारू रुप से चल रही हैं तथा बच्चे इन गतिविधियों में रुची पूर्वक भाग ले रहे हैं। स्काउट एलओसी सुंधाशु अग्रवाल एवं गाइड एलओसी श्रीमति लता बर्तवाल ने बच्चों के प्रदर्शन पर संतोष करते हुए कहा कि तृतीय सोपान परीक्षण में सफलता हेतू कडी मेहनत करनी होती हैं तथा आशा है कि प्रत्येक स्काउट एवं गाइड इस मानक पर खरा उतरकर इस परीक्षा को उत्पन्न करके ही जायेगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share