रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज केएलडीएवी बीएड विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के पाठ्यक्रम के अन्तर्गत दस दिवसीय योग शिविर का शुभारम्भ किया गया। यह शिविर 13 सितंबर से 24 सितंबर तक महाविद्यालय प्रांगण में प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक चलेगा। इसका संचालन योग प्रशिक्षका सरिता बडथ्वाल एवं रेखा द्वारा किया गया। सर्वप्रथम द्वीप प्रज्जवलित कर तथा सरस्वती वंदना के साथ शिविर का शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर योग शिक्षिका सरिता बडथ्वाल ने कहा कि हमारे जीवन में योग का बड़ा महत्व हैं और सभी को स्वस्थ शरीर के लिए योग करना बेहद जरूरी हैं। आज शिविर में प्रशिक्षुओं ने ओम का उच्चारण, भ्रस्ती का प्राणायाम, कपालभाति, अग्निसार, त्रिबंध एवं अन्य प्राणायामों का अभ्यास किया। इस दौरान सरिता ने प्रत्येक प्राणायाम के चिकित्सकीय महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.पी. सिंह, शिक्षक डॉ. शशि कुमार त्यागी, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. मंजुल धीमान, डॉ. मेघा जुयाल, डॉ. मनोज कुमार शर्मा, डॉ. अम्बिका भटटनागर, डॉ. मोनू राम, सुभाष आदि मौजूद रहे। बीएड प्रशिक्षुओं के लिए आयोजित साप्ताहिक योग शिविर विभागाध्यक्षा डॉ. पूर्णिमा श्रीवास्तव के निर्देशन में संचालित किया गया।