रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत एवं आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत अलग-अलग जगहों पर अवैध देशी/कच्ची शराब की धर पकड़ हेतु की गई छापेमारी के परिणाम स्वरूप चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चौली प्लाट जाने वाले रास्ता भगवानपुर से अभियुक्त बृजेश पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम चोली प्लाट थाना भगवानपुर के कब्जे से 52 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 लोकपाल परमार, का0 प्रमोद कुमार, संजय पवांर शामिल रहे।