रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
रुड़की ब्लॉक के ग्राम माधोपुर से प्रधान पद के तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लेकर हाजी नौशाद को अपना समर्थन दे दिया। इन प्रत्याशियों के समर्थन मिलने के बाद नौशाद मजबूत स्थिति में माने जा रहे हैं। वही देर रात ग्रामीणों ने प्रधान पद के प्रत्याशी नौशाद का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। नामांकन पत्र वापसी लेने के लिए सोमवार को आखिरी दिन था। विभिन्न पदों के उम्मीदवार कोशिशों में जुटे थे कि अपने प्रतिद्वंदियों का नामांकन वापिस करवा लें। वहीं गांव माधोपुर हजरतपुर ब्लाक रुड़की में तीन प्रधान पद के उम्मीदवारों मोहतरम, उवेश अहमद व मुसीर ने अपना नामांकन पत्र हाजी नौशाद अली के पक्ष में वापस ले लिया। तीनो ने अपने अपने समर्थको के साथ मिलकर अपना समर्थन हाजी नौशाद अली को दे दिया। नामांकन वापस लेने वाले प्रत्याशियों का कहना है कि उन्हें केवल गांव के विकास और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इससे मतलब है और हाजी नौशाद पर पूरा विश्वास है कि वह इस मामले में खरा उतरेंगे और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के साथ चौमुखी विकास भी करेंगे। वही तीनों प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के बाद हाजी नौशाद ने उनका आभार जताया और कहा कि सभी के साथ मिलकर गांव और गांव के लोगों के हितों के लिए कार्य किया जाएगा। वही 3 प्रत्याशियों द्वारा समर्थन दिए जाने के बाद हाजी नौशाद मजबूत स्थिति में माने जा रहे हैं। गांव वालो का मानना है कि इस बार ग्राम पंचायत माधोपुर हजरतपुर से प्रधान पद के उम्मीदवार हाजी नौशाद अली की जीत निश्चित है। ग्रामीणों ने हाजी नौशाद का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। समर्थन देने वालो में मुख्य रूप से हाजी नाजिम, हाजी मुकर्रम, हाजी मोहतरम, कामिल , मशव्वर, मनव्वर, शंकर, महेन्द्र, शिवकुमार, धर्मपाल, इंदर, सरफराज, इस्लाम, अकरम, अनवर, इकबाल आदि लोग मौजूद रहे।