रुड़की।  ( आयुष गुप्ता )  पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार थाना कोतवाली क्षेत्र में त्रिस्तरीय  पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी व संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने व चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतू गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 4 आरोपियों को अवैध शराब बेचते हुए मय 228 पब्बे अवैध देशी शराब के साथ, एक अभियक्त को सट्टे की खाईबाडी करते हुए मय खाईबाडी उपकरण के साथ 1,370 रुपये की नगदी के साथ व 4 अभियुक्तों को शांति व्यवस्था भंग करने के प्रयास में व 1 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त 5 अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा अधिनियम के तहत  कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम ओमपाल पुत्र चमनलाल निवासी मेहवड़ कलां थाना कलियर, जिसके पास से 72 पव्वे बरामद हुये, दीपक पुत्र मेवालाल निवासी डबल फाटक मोहनपुरा रुड़की, जिसके पास से 51 पव्वे बरामद हुये, उमेश पुत्र चन्द्र किरण निवासी भंगेड़ी महावतपुर कोतवाली रुड़की, जिसके पास से 52 पव्वे बरामद हुये, सोनू पुत्र राजेन्द्र निवासी ढण्डेरी कोतवाली रुड़की, जिसके पास से 53 पव्वे देशी शराब के बरामद हुये तथा मोनू पुत्र रियासत  निवासी ग्राम जौरासी कोतवाली रुड़की, जिसके पास से सट्टा पर्ची व नगदी बरामद हुई व वारंटी भूरा पुत्र तुफैल निवासी ग्राम जौरासी बताया। वहीं शांति भंग करने वाले आरोपियों ने अपने नाम अशोक पुत्र भोपाल, गोविंद पुत्र भोपाल सिंह, पंकज पुत्र रमेश चन्द्र, नीटू पुत्र धर्मपाल निवासीगण राज विहार ढण्डेरा बताया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान, एसआई रोहित कुमार, एसआई करूणा रोंकली, सिपाही दिनेश गुप्ता, सुरेन्द्र नेगी, अनंत राम चौहान, प्रवीण कुमार, रविन्द्र रावत, विपिन बडथ्वाल, रामवीर सिंह, लईक अहमद आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share