रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में भगवानपुर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया। परिणाम स्वरुप आज मुखबिर से पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि उ0प्र0 हरियाणा की तरफ से 3 व्यक्ति एक ट्रक व मारुति कार में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर भारी मात्रा में हरियाणा चण्डीगढ़ की अवैध अंग्रेजी शराब भगवानपुर की तरफ आ रही है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम चौकी मण्डावर बॉर्डर चैक पोस्ट पर चैकिंग करने लगी। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा वाहन ट्रक आइसर ट्रक सं0 यूके07बीई-3708 व एक मारुति कार न0- यूके15ई-1516 को रोककर चैक किया, जिसे जितेन्द्र पुत्र हरचन्द निवासी ग्राम नगला दहेली थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उ0प्र0 चला रहा था तथा ट्रक में एक अन्य व्यक्ति अनिल पुत्र स्व0 श्याम लाल निवासी म0न0-165 लखीबाग थाना कोतवाली नगर देहरादून बैठा हुआ था। कार में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शाना राजा पुत्र चौधरी मांगा निवासी मण्डावर थाना कैराना, शामली उ0प्र0 बताया। उक्त वाहनों पर लगी नम्बर प्लेट के नम्बर को चैक करने पर नम्बर प्लेट फर्जी पायी  गयी। तत्पश्चात तीनांे व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ करने पर वाहन ट्रक व कार में 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का को होना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने शराब की पेटी बरामद कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया और थाने लाकर उनका सम्बन्धित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई लोकपाल परमार, कर्मवीर सिंह, सिपाही शूरवीर सिंह, हिमांशु, अमित रावत, विनय थपलियाल, संजय पंवार, सचिन कुमार, चालक लाल सिंह शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share