रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) सफरपुर जिपं सीट पर कई उम्मीदवार आमने-सामने हैं। वहीं पूर्व राज्यमंत्री मो. अयाज भी इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनका चुनावी अभियान तेजी के साथ आगे बढ़ रहा हैं। जिपं क्षेत्र में जहां-जहां भी मो. अयाज जा रहे हैं, लोग उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत कर रहे हैं। इसी कड़ी में क्षेत्र के रसूलपुर व सरकड़ी में घर-घर जाकर मो. अयाज ने लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में इस क्षेत्र का विकास जनप्रतिनिधियों द्वारा नहीं किया गया और जीतने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक मौका जीत के रुप में उन्हें दिया जाये, ताकि वह इस क्षेत्र को चमन बना सके। उन्होंने कहा कि वह चुनाव में धन, माल के लिए नहीं बल्कि सेवा करने के लिए आये हैं। जीतने के बाद आपके बीच में रहकर ही यह आपका बेटा, भाई विकास के नये आयाम स्थापित करेगा। अहम बात यह है कि मो. अयाज के सामने जो भी दावेदार खड़े हैं, वह बेहद कमजोर प्रतीत हो रहे हैं। क्योंकि उन्हें राजनीति का अनुभव नहीं हैं। मो. अयाज की ईमानदारी, अच्छी छवि लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। स्थानीय लोगों ने हाथ खड़े कर मो. अयाज को जीत का आशीर्वाद दिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share