रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) जिपं सीट किशनपुर जमालपुर-23 से समाजसेवी हाजी मो. इकराम ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। उन्होंने कलियर शरीफ की दरगाह पर जाकर चादरपोशी कर जीत की दुआ मांगी। उसके बाद हजारों लोगों के काफिले के साथ वह हरिद्वार पहंुचे ओर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद हाजी इकराम पुहाना ने कहा कि यह जिपं क्षेत्र आज भी पिछड़ा हुआ हैं। पूर्व के जनप्रतिनिधियों द्वारा इस क्षेत्र में कोई विकास का कार्य नहीं किया गया। बल्कि अपना उल्लू साधा और यहां की जनता आज भी विकास से कोसों दूर हैं। क्षेत्र के विकास के लिए एक बार जीत के रुप में उन्हें मौका दिया जाये, तो निश्चित रुप से इस क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम करूंगा। बताया गया है कि समाजसेवी हाजी इकराम खानपुर विधायक उमेश कुमार की पार्टी के समर्थित उम्मीदवार हैं। जब उनका काफिला पुहाना में पहंुचा, तो लोगों ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया और उनकी जीत के नारे लगाये। बताया गया है कि हाजी इकराम पढ़े-लिखे और अच्छी छवि के युवा नेता हैं। सर्वसमाज में उनकी मजबूत पकड़ हैं। स्थानीय लोगों ने उन्हें भरोसा दिया कि इस बार भारी बहुमत से जिताकर उन्हें जिले की पंचायत में भेजेंगे।