रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी भर्ती पेपर लीक मामले की जांच में एसटीएफ द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसमें एसटीएफ द्वारा 40 के करीब आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हालांकि अभी तक बड़ी मछली पकड़ से बाहर है। दूसरी ओर विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में भी सोशल मीडिया पर प्रत्येक दिन नई नई सूची वायरल हो रही हैं, जिनमें कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, हालांकि इन दावों की प्रशासनिक स्तर से पुष्टि नहीं हो सकी। वायरल लिस्ट में दावा किया गया है कि हाल ही में राज्यसभा सांसद पहुंची कल्पना सैनी के भतीजे का बैकडोर के माध्यम से चयन किया गया था। लिस्ट के अनुसार ईशांत कुमार पुत्र आदेश कुमार सैनी राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी का भतीजा है, जिसका नाम भी बैक डोर भर्ती की लिस्ट में शामिल बताया गया है। इस संबंध में जानकारी लेने के लिए इशांत कुमार को फोन किया गया तो उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी नहीं दी और फोन काट दिया। ईशांत कुमार के पिता आदेश सैनी ने कहा कि डॉ. कल्पना सैनी से हमारा कोई वास्ता नहीं है और सोशल मीडिया पर जो खबरें आ रही हैं, वह गलत है।