रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिझौली में अन्तर्राष्ट्रीय साक्षर दिवस के मौके पर जन जागरूकता रैली एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्र विकास ने प्रथम, अफजल ने दूसरा तथा अतुल ने तीसरा सथान प्राप्त किया। गांव के वरिष्ठ नागरिक मो. ईनाम एवं दिलशाद अभिभावक ने भी साक्षरता विषय पर अपने विचार रखें। वहीं कार्यक्रम के संयोजक
शिक्षक अशोक पाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 के तहत आधारभूत साक्षरता एवं बुनियादी साक्षरता जरूरी हैं। जब तक अनपढ़ हैं, उनकी मुहिम जारी रहेगी और सभी को साक्षर करने की शपथ दिलाई गई। शिक्षक अशोक पाल सिंह ने कहा कि शिक्षा ऐसी वस्तु हैं, जिसे कोई बांट नहीं सकता और यह जितनी बांटी जाती हैं, उतनी ही बढ़ती हैं। अपने आस-पास कोई भी ऐसा बालक हो, जो निरक्षर हो, उसे साक्षर करने मंे सभी आगे आयें। इस मौके पर इसराना, प्रधानाचार्य नीरज नैथानी, डॉ. कमलकांत बरवा, सुधीर सैनी, मोहर सिंह, अमन, अतुल, अफजल, निखिल, सोनम, रचना, झंकार, रितिका, अक्षय आदि मौजूद रहे।