रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) जौरासी स्थित उच्च व राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर उप-शिक्षा अधिकारी मैराज अहमद व ब्लॉक खेल समन्वयक दिनेश बडथ्वाल मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में उप-शिक्षा अधिकारी मेराज अहमद ने छात्रों की हौंसलफजाई की। प्रतियेागिता को सकुशल सम्पन्न कराने में अरविंद कुमार प्रधानाचार्य, शकील अहमद, देशराज, फरद अली, मो. इकबाल, मो. इकराम, रविन्द्र कुमार, तस्लीमा कुरैशी, नरेश कुमार, सद्दाम हुसैन, अर्चना पंवार, मोहन जोशी, रश्मि त्यागी, सरिता, प्रीति जायसवाल, रविता सैनी, सीमा शर्मा, पूनम देवी, सरस्वती, निर्मला यादव, सतीश कुमार, पवन कुमार, अश्वनी कुमार, सतेन्द्र कुमार, मो. मुस्तकीम, चन्द्रसेन आदि ने सहयोग प्रदान किया। बाद में मोहब्बत अली मीर ने सभी अतिथियों व प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में अपनी भूमिका निभाने वाले साथी अध्यापकों व अध्यापिकाओं का धन्यवाद दिया।