रुड़की। ( बबलू सैनी /आयुष गुप्ता ) कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला पंचायत सीट -14 मजाहिदपुर सतीवाला से इंजी. अंजली सैनी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। इसीलिए कल (आज) इंजी. अजली सैनी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ हरिद्वार पहंुचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगी। जिपं सदस्य प्रत्याशी घोषित होने पर इंजी. अंजली सैनी ने कांग्रेस हाईकमान का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि वह इस जिपं सीट को जीतकर कांग्रेस की झोली में डालेंगी। सबसे बड़ी बात यह है कि इंजी. अंजली सैनी बेहद ईमानदार, अच्छी छवि और पढ़ी-लिखी महिला हैं। इस क्षेत्र मंे उनकी मजबूत पकड़ हैं और वह इस सीट पर अपने प्रतिद्वंदियों के दांत खट्टे करने की कुव्वत रखती हैं। अहम बात यह भी है कि इसी जिला पंचायत क्षेत्र में उनका मूल गांव भी हैं और पिछले लंबे समय से वह इस क्षेत्र में अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने में लगी हुई थी। जिसका लाभ पंचायत चुनाव में निश्चित रुप से उन्हें मिलेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि वह सभी के सुख-दुःख में सबसे पहले जाकर खड़ी हो जाती हैं ओर गरीब, असहाय लोगों की हरसंभव मदद करती आ रही हैं। वहीं दूसरी ओर इंजी. अंजली सैनी को जिताने के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आदेश सैनी जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इस क्षेत्र में उनका अच्छा-खासा प्रभाव हैं और वह एक समाजसेवी के रुप में जनता के बीच में प्रसिद्ध हैं। इंजी. अंजली सैनी की नांव को आगे ले जाने में इनका बड़ा योगदान होगा।