रुड़की। ( बबलू सैनी )
पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कोतवाली क्षेत्र में नशे की बिक्री व तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर प्रभारी निरीक्षक रुड़की के नेतृत्व में गठित टीम के एसआई महेंद्र पुंडीर ने चेकिंग के दौरान सोनाली पार्क से आगे बीच वाली नहर की पटरी से आगे गुमटी के पास सावेज पुत्र इखलाक निवासी मोहल्ला तेलयान झबरेड़ा को 55.90 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया, जिसके आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्व कोतवाली रूडकी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। रुड़की पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम/अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्व अभियान लगातार जारी है। पुलिस टीम में निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान, एसएसआई केदार सिंह चौहान, एसआई महेंद्र पुंडीर, कॉन्स्टेबल शूरवीर व वीरेंद्र शामिल रहे।
55.90 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर पकड़ा
