रुड़की। ( बबलू सैनी / आयुष गुप्ता ) कांग्रेस के कद्दावर नेता राजेन्द्र सिंह एडवोकेट की धर्मपत्नि भावना चौधरी ने खेड़ा जट्ट गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए आज नारसन विकास खंड में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भावना चौधरी ने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों द्वारा गांव की उपेक्षा की गई और यही कारण रहा कि गांव में कोई विकास का कार्य नहीं हो पाया। आज भी गांव की सड़कें, नालियां टूटी-फूटी पड़ी हैं। कई हैडपंप भी खराब पड़े हैं, जिसके कारण लोगों को साफ-स्वच्छ पानी भी पीने के लिए नहीं मिल रह हैं। गांव के विकास के लिए ही वह चुनाव मैदान में आई हैं। जनता का प्यार मिला और जीत हुई, तो निश्चित रुप से क्षेत्र पंचायत सदस्य के रुप में खेड़ा जट्ट गांव का चहंुमुखी विकास करूंगी। वहीं उनके पति व कांग्रेस के कद्दावर नेता राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि गांव में अनेक जन समस्याएं आज भी मुंह बाये खड़ी हैं। उनके निराकरण के लिए उन्होंने अपनी धर्मपत्नि को चुनाव मैदान में उतारा हैं। बताया गया है कि राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट का खेड़ा जट्ट में अच्छा खासा प्रभाव हैं और वह गरीब, असहाय लेागों की हरसंभव मदद करते हैं। उनकी धर्मपत्नि बेहद मजबूती के साथ यहां से चुनाव लड़ रही हैं। गांव के लोग भी उनका भव्य स्वागत कर रहे हैं और जीत का आशीर्वाद दे रहे हैं।