Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / नाबालिग स्कूली छात्र का अपहरण करने वाले बदमाश लोगों की आहट से गन्ने के खेतों का सहारा लेकर हुए फरार, पुलिस के हाथ खाली

नाबालिग स्कूली छात्र का अपहरण करने वाले बदमाश लोगों की आहट से गन्ने के खेतों का सहारा लेकर हुए फरार, पुलिस के हाथ खाली

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) स्कूल से घर लौट रहे छात्र को तीन अज्ञात लोगों ने अपहरण कर अपने साथ ले जाने की कोशिश की। छात्र द्वारा जब इसका विरोध किया गया, तो उसके मुंह में कागज ठूंसा गया और मारपीट भी की। अचानक ई-रिक्शा के आने से बदमाश छात्र को सड़क पर छोड़कर गन्ने के खेतों में जा घुसे। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहंुची और काम्बिंग करने के बाद भी बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाये। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। बताया गया है कि बिंडूखड़ग गांव निवासी लक्षित कुमार पुत्र अर्जुन सिंह (13) भलस्वागाज के स्कूल में पढ़ता हैं। छुट्टी के बाद जब वह पॉवर प्लांट के नजदीक पहंुचा, तो तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे साईकिल के साथ रोक लिया ओर खींचकर खेतों की ओर ले जाने लगे। जब बच्चे ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने उसे चोटिल कर दिया और पकड़े जाने के डर से वह खेतों की ओर भाग निकले। राहगीरों द्वारा इस घटना की सूचना छात्र के परिजनों को दी गई और उसका प्राथमिक उपचार कराया गया। पुलिस भी मौके पर पहंुची और बदमाशों की गहन छानबीन की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share