रुड़की। ( बबलू सैनी ) सफरपुर सीट पर कई दावेदार जिला पंचायत सदस्य के पद को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि अभी तक केवल बसपा पार्टी द्वारा ही यहां अपना प्रत्याशी घोषित किया गया। इस सीट पर खाताखेड़ी गांव निवासी पूर्व राज्यमंत्री मो. अयाज भी चुनाव मैदान में हैं। हालांकि अभी तक कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया, लेकिन यह माना जा रहा है कि इस सीट पर पार्टी की ओर से उन्हीं का नाम सामने आयेगा। मो. अयाज लगातार सफरपुर जिला पंचायत क्षेत्र में पिछले कई माह से अपनी तैयारी कर रहे हैं तथा जनता के बीच जाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराते हुए अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं। स्थानीय लोगों से हुई बातचीत के दौरान सामने आया कि मो. अयाज इस सीट पर भारी मतों से जीत हासिल कर सकते हैं। क्योंकि इस क्षेत्र में मुस्लिम जनाधार अधिक हैं ओर उसमें मो. अयाज की बेहद मजबूत पकड़ हैं। वैसे तो वह सर्व समाज को साथ लेकर चलते हैं ओर उन्हें इस सीट पर सर्व समाज का समर्थन मिल रहा हैं। उनके सामने अन्य दावेदार कहीं नजदीक नहीं लगते। ऐसा स्थानीय लोगों का कहना हैं। बताया गया है कि वह अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर रोजाना लोगों की समस्याएं सुनकर उसका निराकरण कराते हैं और यही कारण है कि वह जनता की पहली पसंद बने हुये हैं।