रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज इकबालपुर स्थित कुंजा रोड़ पर अपर सचिव देहरादून ओमकार सिंह ने ‘अम्बिका आरोही लाइब्रेरी’ का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बोलते हुए अपर सचिव ओमकार सिंह ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। सभी छात्र आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करें और जीवन को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि इस लाईब्रेरी के माध्यम से छात्रों को पढ़ने का एक अच्छा स्थान मिलेगा। कड़ी मेहनत के बल पर उंचा मुकाम हासिल किया जा सकता हैं। इसलिए सभी छात्र मन लगाकर एकाग्रता से पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई ऐसी चीज हैं, जिसे दुनिया में कोई नहीं चुरा सकता और यह जितनी खर्च की जाती हैं, उतना ही अधिक ज्ञान बढ़ता हैं। उन्होंने लाईब्रेरी के ऑनर मोहन उपाध्याय, अनिल चौधरी व योगेन्द्र चौधरी को शुभकामनाएं दी। वहीं लाईब्रेरी के ऑनर ने बताया कि यहां छात्र यूपीएससी, नीट, एसएससी, आईएएस व अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं तथा छात्रों के लिए बेहद ही कम शुल्क रखा गया हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं भी उनकी लाईब्रेरी के माध्यम से लाभ लेकर आगे बढ़ सके। साथ ही कहा कि सभी छात्रांे को नेट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन सुशील चौधरी ने सभी छात्रों से मेहनत कर आगे बढ़ने का आहवान किया। इस दोरान अशोक कुमार, कुलदीप कुमार, दिनेश कुमार, राजकुमार, मनुदत्त, मनोज कुमार, अंकित कुमार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।