रुड़की। ( बबलू सैनी )
पूर्व प्रधान स्व0 राव शकील अहमद के सुपत्र राव आजम शकील ने जिला पंचायत सीट बढेड़ी राजपुतान से अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। राव आजम शकील कांग्रेस के बैनर तले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लड़ने का दावा किया। यदि कांग्रेस ने उन पर विश्वास जताया, तो आजम शकील यहां से जीत कर कांग्रेस का परचम लहराने का काम करेंगे और इससे पार्टी को भी मजबूती मिलेगी।
काफी गहमागहमी के बाद आखिरकार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान हो ही गया। नामांकन पर्चा खरीदने, जमा करने, वापस लेने, निरस्तीकरण, मतदान तिथि तथा मतगणना की तिथि की भी घोषणा कर दी गई हैं। ग्राम पंचायत, जिला पंचायत तथा अन्य पदों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे लोग अब पूरी तरह सक्रिय हो गये हैं। जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले दावेदार अपने-अपने स्तर पर जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। लेकिन फिलहाल सभी दल वेट एण्ड वॉच की स्थिति में हैं। कोई भी दल जल्दबाजी में फैसला नहीं लेना चाहता। जिला पंचायत सीट बढेड़ी राजपुतान से अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में उतरे पूर्व प्रधान स्व0 राव शकील अहमद के सुपुत्र राव आजम शकील कांग्रेस के बैनर तले चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। बता दें कि राव आजम शकील व उनका परिवार पूरी तरह कांग्रेस को समर्पित है। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी प्रत्याशी फुरकान अहमद को जिताने में जी तोड़ मेहनत की थी। बढेड़ी राजपुतान से वोट दिलाने के अलावा भी आजम शकील का परिवार व उनसे जुड़े लोग पूरे चुनाव में फुरकान अहमद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नजर आये। नतीजतन फुरकान अहमद को फतेह मिली और उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई। वहीं राव आजम शकील का कहना है कि उन्होंने पार्टी के प्रति निष्ठा, ईमानदारी व वफादारी से काम किया है। यदि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा, तो यकीनन मैं जीत कर कांग्रेस का परचम लहराने का काम करुंगा। साथ ही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ घर- घर पहुंचाने का काम किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर वर्ग, धर्म के लोगों का भरपूर समर्थन उनके साथ है, जो उनकी जीत का आधार बनेंगे।