रुड़की।  ( बबलू सैनी ) मोहम्मद शफीक लेखाकार दरगाह पिरान कलियर शरीफ द्वारा 30 अगस्त 2022 को थाना पिरान कलियर पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें बताया गया कि 30 अगस्त को कलियर क्षेत्र अंतर्गत आगामी उर्स मेला 2022 के  दृष्टिगत  अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान भीम आर्मी के पदाधिकारियों राशिद आदि 7 नामजद द्वारा अतिक्रमण हटा रही संयुक्त टीम के साथ अभद्र व्यवहार व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई हैं। जिसके संबंध में थाने पर धारा 112.114.147. 186 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक अश्वनी बलूनी द्वारा संपादित की जा रही है। शुक्रवार को उक्त अभियोग से संबंधित नामजद इस्तकार पुत्र मोहम्मद निवासी पिरान कलियर व सीनू पुत्र निजाम निवासी पिरान कलियर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटा रही हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, एसआई नरेश गंगवार, अश्वनी बलूनी, सिपाही अरविंद कुमार व होमगार्ड नसीम शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share