रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहरायेगा। रुड़की के नेहरू स्टेडियम में हर हर महादेव सेवा मंडल की ओर से आयोजित तीन दिवसीय गणेश महोत्दसव के दूसरे दिन उन्होंने श्रीगणेश की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया और देश-प्रदेश की

खुशहाली की प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान ऐसे लोगों को अवश्य दंडित करेंगे, जिन्होने बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ किया। प्रदेश का युवा न्याय की गुहार लगा रहा हैं। इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के संरक्षक सचिन गुप्ता व उनके सहयोगियों को धार्मिक कार्यो में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने पर बधाई दी और कहा कि ईश्वर सभी पर अपनी छत्रछाया बनाकर रखें। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला और कहा कि भर्ती घोटाले ने पढ़े-लिखे युवाओं को बेरोजगार कर दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 की नियुक्तियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल पर सवाल उठाये गये थे, उस पर भी सुपुीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए नियम प्रक्रिया को सही माना, इसलिए जो निर्णय उच्च न्यायालय द्वारा लिया जाता हैं, वह सर्व मान्य होता हैं। उन्होने कहा कि हरिद्वार के लोग भाजपा से नाराज हैं। साथ ही कहा कि इस क्षेत्र के परिसीमन व आरक्षण में गड़-बड़ की गई, ताकि भाजपा को फायदा मिल सके। इसलिए यहां की जनता भाजपा को दंडित करेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कांग्रेस में कोई फूट नहीं हैं। सब एक होकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनायेंगे। इस मौके पर संरक्षक सचिन गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम करने से शहर में छिपी प्रतिभाओं को निखारकर उनकी संस्था आगे लाने का काम करती हैं। साथ ही बताया कि कार्यक्रम में 100 से अध्कि प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक फुरकान अहमद, सुशील राठी, पूजा गुप्ता, कलीम खान, सुधीर शांडिल्य, पंकज सोनकर, लवी त्यागी, मनोज कुमार, विभोर खन्ना समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share