Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / ग्राम पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों ने की नुक्कड़ सभाएं

ग्राम पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों ने की नुक्कड़ सभाएं

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
थाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत स्थित सभी ग्राम पंचायतों में हल्का इंचार्ज/चौकी प्रभारी गणों द्वारा रजिस्टर नंबर-8 ले जाकर पूर्व में हुई अपराधिक घटनाएं , रंजिसे, गुंडा प्रवृत्तियों के व्यक्तियों एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत थाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले अति संवेदनशील गांव के जिम्मेदार व्यक्तियों एवं संभावित प्रत्याशियों के साथ बैठक एवं नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गई। जिसमें उन्हें चुनाव के दृष्टिगत लागू आचार संहिता एवं धारा 144 के संबंध में जानकारी देते हुए शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु निर्देश दिए गए। इसके साथ ही धारा 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही के साथ ही लाइसेंसी असलाह धारियों के असलाह जमा करवाए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि सभी ग्रामीणों को पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही हुड़दंगियों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share