रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी भंग होने के बाद अब नए सिरे से कार्यकारिणी गठन के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
रुड़की नगर निगम सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए
देहरादून जोन के चुनाव अधिकारी मुकुल गुप्ता ने बताया कि युवा कांग्रेस चुनाव के लिए प्रदेश को चार जोन में बांटा गया हैं। देहरादून जोन में पांच जिले रखे गए हैं जिसमें ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, देहरादून उत्तरकाशी जिले शामिल हैं। नई कार्यकारिणी गठन के लिए 2 से 8 सितम्बर तक आवेदन मांगे गए है। जिसमें विधानसभा, जिला, प्रदेश महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव होंगे। आवेदन ऑनलाइन होगा और उसके लिए आवेदनकर्ता के पास पहचान पत्र होना अनिवार्य है। 9 सितम्बर को आपत्ति ली जायेगी। और उसके बाद एक महीने के लिए 17 सितम्बर से 16 अक्तूबर सदस्यता अभियान चलेगा। जिसमें 18 से 35 वर्ष तक के युवा भागीदारी कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में कोई भी युवा चाहें वह छात्र हो या अन्य कोई रोजगार व नौकरी करने वाला। उन्होंने कहा कि इस चुनाव प्रक्रिया में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाए इसके लिए विभिन्न स्थानों पर जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है और उन्हें पूरे चुनाव की प्रक्रिया से अवगत करवाया जा रहा है।