रुड़की।  ( बबलू सैनी ) 30 अगस्त को भिकम सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सिंकदरपुर भैंसवाल भगवानुपर द्वारा थाने पर आकर तहरीर दी गई कि 29 अगस्त को जब वह विद्यालय पहुँचे तो देखा कि विद्यालय में मुख्य भवन का चैनल गेट काटकर कार्यालय में लगे दरवाजे के लॉक की पत्तियाँ मोडकर दरवाजे को तोड़ा गया है और प्रधानाचार्य कक्ष का ताला काटा गया है। कार्यालय में रखे हुए कम्प्यूटर का मॉनिटर, सीपीयू, की-बोर्ड, माउस, एचपी प्रिन्टर, ल्यूमीनस इन्वर्टर, इन्वर्टर की बैटरी एवं एक दीवार पर टंगे पंखे को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार भगवानपुर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया। शुक्रवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर साकिर पुत्र मेहताब निवासी सिंकदरपुर भैंसवाल व कमल पुत्र सोरन निवासी उपरोक्त को एक सफेद रंग का दीवार पंखा, यूपीएस, बैटरी प्रोटेक्शन 725 के साथ हिमालयन दून एकेडमी स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई जयवीर सिंह रावत, सिपाही गीतम सिंह, ललित कुमार व संजीव यादव शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share