रुड़की।  ( बबलू सैनी ) पुहाना के नजदीक स्थित शिवालिक रेमीडीज कंपनी में आईपीए (अमोनिया गैस) का ड्रम खोलते समय गैस लीकेज हो गई, इसके? कारण आस-पास काम कर रहे आधा दर्जन श्रमिकों की तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में कंपनी प्रबन्धन सभी श्रमिकों को एक निजी अस्पताल में ले गये, जहां उनका उपचार चल रहा हैं। उपचार के बाद कुछ श्रमिकों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस संबंध में जब भगवानपुर पुलिस को जानकारी मिली, तो वह भी मौके पर पहंुची और अपनी जांच-पड़ताल शुरू की। बताया गया है कि दो दिन पूर्व भी उधम सिंह नगर जिले के आजाद नगर राजा कॉलोनी में कबाड़ी के गोदाम में रखा सिलेण्डर से गैस रिसाव से लोगों में हडकंप मच गया था और 36 लोग इसकी चपेट में आये थे। सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस प्रकार की घटनाएं कुछ उद्योगों में सामने आई हैं। जिसका असर वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों पर पड़ता हैं। गैस रिसाव के कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत आती हैं और शरीर भी काम करना छोड़ देता हैं। ऐसे में कंपनी प्रबन्धन को गम्भीरता से विचार कर पूरी सतर्कता के साथ कार्य कराना चाहिए। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share