रुड़की। ( बबलू सैनी ) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया हैं। जिला पंचायत व प्रधान पद के दावेदार क्षेत्र में घूम-घूमकर अपने पक्ष में माहौल बनाने का काम कर रहे हैं ताकि उनकी चुनावी नैया पार हो सके। इसी कड़ी में कांग्रेस के कद्दावर नेता राजीव सिंह उर्फ बिट्टू पिछले लंबे समय से जिला पंचायत सीट मेहवड़ खुर्द वार्ड-26 से अपनी तैयारी करने में लगे हैं। वह लगातार जिला पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में डोर-टू- डोर जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। जहां-जहां भी राजीव सिंह जा रहे हैं, लोग उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत कर रहे हैं। अपनी नुक्कड़-सभाओं के दौरान राजीव सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और कहा कि जनता से झूठे वायदे कर भाजपा ने सत्ता हासिल की। जन समस्याओं से सरकार को कोई सरोकार नहीं हैं। आम आदमी महंगाई के बोझ तले पिस रहा हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान झूठे वायदे करने वाले लोग भी आपके बीच में आयेंगे, उनके बहकावे में न आये और कांग्रेस पार्टी समर्थित प्रत्याशी को वोट दें ताकि जीतने के बाद आपके क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण हो सके। राजीव सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. रकम सिंह के सुपुत्र हैं और राजनीति उन्होंने अपने पिता से सीखी। अहम बात यह भी है कि राजीव सिंह बेहद ईमानदार, मृदुभाषी व अच्छी छवि के युवा नेता हैं और सभी के सुख-दुःख में वह सबसे पहले जाकर खड़े हो जाते हैं। उनकी यही बात जनता को भा रही हैं। मेहवड़ खुर्द जिला पंचायत क्षेत्र के तमाम लोगों ने हाथ खड़े कर राजीव सिंह को जीत का भरोसा दिया। इस दौरान लोगों ने राहुल गांधी जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद, राजीव सिंह जिंदाबाद के नारे लगाये।