रुड़की। ( बबलू सैनी ) एसडीएम लक्सर गोपाल राम बेनिवाल ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में बताया कि खानपुर विधायक के पत्र का संदर्भ ग्रहण करें, जिसमें विधायक द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत मुंडाखेड़ा खुर्द में 22 स्थानों पर खेत में पाईप लाईन का निर्माण कराया जाना था, इन स्थानों में कुल 02 ही काम मौके पर मौजूद हैं तथा 20 कार्य मौके पर मौजूद नहीं हैं। यहां पाईप लाईन का कार्य न होने पर भी जेई मनरेगा व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा फर्जी तरीके से 20 जून को लेबर तथा मैटेरियल के भुगतान की राशि दर्शायी गई हैं और यह भी उल्लेखित किया गया है कि जिनके नाम से भुगतान की राशि दर्शायी गई हैं, उनमें से 2 लोगों की मृत्यु पूर्व वर्षों में ही हो गई थी, जिसमें तालिब पुत्र इतवारी तथा लतीफ पुत्र इतवारी का मृत्यु प्रमाण-पत्र भी शामिल हैं। 27 जुलाई को मुंडाखुर्द के लोगों द्वारा जब इसकी सूचना लक्सर ब्लॉक में दी गई, तो उप-खण्ड विकास अधिकारी एवं जेई मनरेगा के निरीक्षण पर उक्त कार्य मौके पर नहीं मिला तथा बाद में प्रकरण की जांच कराये जाने का अनुरोध किया गया हैं। इस प्रकरण की जांच तहसीलदार लक्सर से कराई गई, तो उक्त जांच में क्रमांक 1 से क्रमांक 21 तक कार्य नहीं होना पाया गया तथा कार्यों में वित्तीय अनियमित्ता होना प्रतीत हुआ हैं। इस प्रकरण में ग्राम विकास अधिकारी मनरेगा, जेई तथा प्रकरण से संबंधित जिम्मेदार कार्मिक के विरूद्ध उचित कार्रवाई किये जाने हेतू आख्या प्रेषित की।