रुड़की।  ( बबलू सैनी ) भगवानपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर बोलते हुए देशराज कर्णवाल ने कहा कि यहां जो मेरा स्वागत किया गया हैं, उसके लिए प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व हकदार हैं। मैं तो भाजपा का छोटा सा सिपाही हूँ। जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है, इसके लिए मैं राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। भगवानपुर के सभी कार्यकर्ताओं को यह संदेश दूंगा कि भाजपा द्वारा जिस प्रकार मुझे दायित्व दिया गया, एक कार्यकर्ता जब राष्ट्रीय अध्यक्ष तक जा सकता हैं, राज्यपाल बन सकता हैं, एमएलए बन सकता हैं, मुख्यमंत्री और पीएम बन सकता हैं। इससे यह साबित होता है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी हैं और उन्हें सम्मान देकर आगे बढ़ाती हैं। इसी क्रम में ग्राम हसनपुर मदनपुर में राज्यसभा सासंद डॉ. कल्पना सैनी का स्वागत किया गया। इस मौके पर पंकज कुमार, प्रभू, सुभाष खुराना, श्यामवीर सैनी, सलमान, मोनू खुराना, मुस्तकीम, अभिषेक, शिव शंकर, सुरेन्द्र, सूर्यकांत सैनी, बालिस्टर भान, पदम सिंह, मास्टर वीरेन्द्र सिंह, धर्मपाल सैनी समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share