रुड़की।  ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा में माहौल खराब कर विवाद करने के मामले में आज झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र जाती, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी व मुल्कीराज सैनी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि थाने पर पहंुचे और थानाध्यक्ष से झबरेड़ा की फिजा खराब करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी ने कहा कि यह बेहद ही प्राचीन कस्बा हैं। यहां मंदिर और मस्जिद के बीच में एक कुआ हैं। जिसका पानी दोनों संप्रदाय के लोग हमेशा पीते आये हैं। ऐसा क्या हुआ कि एक छोटे से मामले को इतना तूल दिया गया और लोगों को आपस मंे बांटने की कोशिश की जा रही हैं। झबरेड़ा के लिए यह शुभ संकेत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस मामले में दोषी हैं। उन पर कड़ी कार्रवाई हो और जो निर्दोष हैं, उन्हें नाहक परेशान न किया जाये। वहीं विधायक वीरेन्द्र जाती ने कहा कि वास्तव में ही यहां के लोग आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि एक संप्रदाय ने दूसरे पर हमला कर दिया। कस्बे की फिजा को जान- बूझकर खराब किया जा रहा हैं। साथ ही उन्होंने एसओ से मांग की कि पुलिस के हाथ उन लोगों के गिरेबान तक भी पहंुचे, जिनके इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया। वहीं मुल्कीराज सैनी व अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखें। वहीं थानाध्यक्ष ने सभी जनप्रतिनिधियों को भरोसा दिया कि इस मामले में दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा और माहौल खराब करने वालों से वह सख्ती से निपटेंगे। इस घटना को पूर्व में हुई घटना से भी जोड़कर देखा जा रहा हैं। अस मामला है क्या? यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा। इस दौरान डॉ. जोध सिंह, राव रिजवान, लाला पवन, अहसान अली,  शकील अहमद समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share