रुड़की। ( बबलू सैनी ) विगत दस वर्षों से अलग-अलग चला आ रहा रुड़की एजेंसी होल्डर एसोसिएशन व डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन ऑफ रुड़की का अब विलय हो गया। इस दौरान दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से सुरेंद्र सपरा को अध्यक्ष व प्रवीण मेंहदीरत्ता को सचिव नियुक्त किया गया।
आज देर शाम रामनगर स्थित एक होटल में दोनों एसोसिएशन का विलय हुआ। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश सचिव नितिन शर्मा ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमे सुरेंद्र सपरा को अध्यक्ष, प्रवीण मेंहदीरत्ता को सचिव, सौरभ गोयल, मानवेन्द्र सजवाण को उपाध्यक्ष, संजीव आहूजा, राम सतीजा, दिनेश बत्रा को सदस्य सलाहकार समिति, कमल को कोषाध्यक्ष, रवि खंडेलवाल को ऑडिटर, सुनील गुलाटी, मनोज अरोरा को सह-सचिव, विनोद अग्रवाल को प्रेस स्पीकर, भारत भूषण को प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, राहुल गर्ग, प्रदीप मुरारी, अनुज शर्मा, राजन शर्मा, उमेश सिंघल, आशीष, सचिन गुप्ता, संजय धीमान को सदस्य कार्यकारणी बनाया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेंद्र सपरा ने कहा कि जो जिम्मेदारी दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से उन्हें सौंपी हैं, उसका वह निष्ठा व लग्न से निर्वहन करेंगे। साथ ही आश्वासन दिया कि वह एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्यांे को आपस मंे जोड़कर काम करेंगे। वहीं सचिव प्रवीण मेंहदीरत्ता ने कहा कि यह विलय आज हमारी मजबूरी भी है व जरूरत भी। आज की प्रतिस्पर्धा में स्वयं को मजबूत रखने के लिए संगठित होना अति आवश्यक है। बैठक में सुशील गुलाटी, मनीष नारंग, अनिल लखानी, अरुण कालरा, पीयूष गर्ग, अंकित सिंघल, रोहन ग्रोवर, नितिन कुमार, अमित, रवि, कुशल कपूर, सचिन, सुमित, अनुज, मोहित, दिनेश शर्मा, राजीव, लोकेश, कृष्ण साहनी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share