रुड़की। ( बबलू सैनी )
कांग्रेस प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता ने कार्यालय पर आयोजित पत्रकारवार्ता में बोलते हुए कहा कि आज ‌देश में लोकतंत्र समाप्त हो चुका है। केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष को समाप्त करने के लिए जमकर जांच एजेंसियों ‌का दुरपयोग कर रही है। हालात यह ही गये हैं कि जो भाजपा में है, वह निर्दोष और जो विपक्षी वह सब दोषी है। उन्होंने भर्ती घोटाले को लेकर ‌मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की।
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि ‌भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार महंगाई और बेरोज़गारी की समस्या छोड़ केवल विपक्ष के पीछे लगी है। जहां भी विपक्ष की सरकारें हैं, ईडी और ‌सीबीआई वहां पहुंच रही है। गुप्ता ने कहा कि सरकार का काम देश को आगे बढ़ाने का होता है, लेकिन भाजपा खुद को आगे बढ़ाने में लगी है। उत्तराखंड का भर्ती घोटाला और सड़क ‌पर धक्के खा रहे बेरोजगार युवा इस बात का प्रमाण है और यह घोटाले प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को चिढ़ा रहे है। कहा कि सरकार ने युवाओं को लूटने और आम जनता को धोखा देने का काम किया है। भर्ती घोटाले में युवाओं से मोटी कमाई की गई। मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा देना चाहिए। कहा कि कांग्रेस आम आदमी की आवाज बनकर सड़क पर उतरी है। हरीश रावत सरकार में भर्ती घोटाले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह कुंजवाल के मामले में सरकार जांच करें और जो दोषी हो, उसे सजा दी जाए। साथ ही बताया कि आगामी 4 सितंबर को दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की रैली भाजपा के लिए कब्रगाह साबित होगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, पूर्व सांसद राजेंद्र बाड़ी, राजबीर रोड़, हेमेंद्र चौधरी, गुड्डू पार्षद, सुधीर सांडिल्य, जसविंदर सिंह एडवोकेट, सुशील कश्यप, रईस अहमद, हाजी नौशाद, राहुल सैनी, कलीम खान, समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share