रुड़की। ( बबलू सैनी )
केएलडीएवी इंटर कॉलेज के निकट ट्यूशन पढ़ने वाले छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच एक पक्ष की ओर से हवाई फायरिंग की गई, जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई और आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया और तत्परता के साथ पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ भी की और फायर होने की भी जानकारी ली।
बताया गया है कि केएलडीएवी इंटर कॉलेज के पास कोचिंग क्लासेज है। जहां पर अक्सर युवा पटाखे वाली बुलेट लेकर आते हैं। सोमवार की देर शाम युवाओं के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष पर फायर कर दिया गया। फायरिंग की घटना से मौके पर हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई और मौके पर सभी लोग इधर उधर भाग निकले। बाद में घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के दुकानदारों व छात्रों से पूछताछ की, लेकिन पुलिस के हाथ कोई जानकारी नहीं लग पाई। वही चौकी इंचार्ज अनिल बिष्ट ने बताया कि फायरिंग होने की सूचना मिली थी, लेकिन मौके पर दुकानदारों व आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने घटना के किन-किन लोगों के बीच हुई, से स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई। साथ ही फायरिंग हुई या बुलेट के पटाखे छोड़े गये, इसकी भी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई। न ही किसी भी पक्ष की और से पुलिस को तहरीर दी गयी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।