रुड़की। ( बबलू सैनी ) देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित हुई 19वीं उत्तराखण्ड जूनियर एथलेटिक्स मीट-2022 प्रतियोगिता में रुड़की निवासी अदिति त्यागी पुत्री लवी त्यागी ने जैवलिन प्रतियोगिता में 13.80 मी. का लक्ष्य हासिल कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर माता-पिता के साथ ही रुड़की का नाम रोशन कर दिया। बताया गया है कि इस अण्डर-14 प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जनपदों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। कड़े मुकाबले में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को धूल चटाई और उसके सामने वह कहीं भी नहीं टिके। बाद में एसोसिएशन की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अदिति त्यागी के पिता लवी त्यागी ने बताया कि अदिति को बचपन से ही जैवलिन का शोक हैं और वह लगातार इसकी प्रेक्टिस कर रही थी। पढ़ने में भी अदिति त्यागी बेहद प्रतिभावान हैं। इस दौरान उनके शुभचिंतक भी आवास पर पहंुचकर अदिति त्यागी को बधाई दे रहे हैं तथा लोगों का तांता लगा हुआ हैं। सभी ने बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की। बाद में मिष्ठान वितरण किया गया।