रुड़की। ( बबलू सैनी ) उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद हरिद्वार की एक महत्त्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज, रोहालकी में सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष राजेश सैनी की अध्यक्षता, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला मंत्री जितेंद्र सिंह पुण्डीर के संचालन में सम्पन्न बैठक में अनेक प्रस्ताव पारित किए गए।
मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा ने शिक्षक- शिक्षिकाओं का आहवान किया कि यदि संगठन मजबूत रहेगा, तो कोई भी अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों- कर्मचारियों के हितों से छेड़छाड़ नहीं कर सकता। डॉ. शर्मा ने बताया कि 8 अप्रैल और 1 अगस्त को शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत के साथ हुई वार्ता में अशासकीय विद्यालयों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार के लिए गहरा रोष व्यक्त किया गया। राजकीय की भांति अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी टेबलेट, पुस्तकें और वेशभूषा देने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि संगठन के प्रयासों से राजकीय की भांति अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत पति-पत्नी दोनों को आवासीय भत्ता देने का शासनादेश निर्गत हुआ। स्वतः सत्र लाभ और तदर्थ सेवाकाल का लाभ दिए जाने पर सरकार और शासन से सहमति बन चुकी है। इस सम्बंध में शासनादेश शीघ्र ही आने वाले हैं। डॉ. शर्मा ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना, चयन/प्रोन्नत वेतनमान पर एक वेतनवृद्धि, आयुष्मान गोल्डन कार्ड स्वास्थ्य योजना, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, मानदेय प्राप्त पी.टी.ए. शिक्षकों की तदर्थ नियुक्ति, वित्त विहीन सेवा का वेतन निर्धारण में आगणन आदि अनेक मांगों के समाधान के लिए संगठन पुरजोर से लगा है। जिलाध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा कि शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लंबित जनपद के साथियों की अधिकांश समस्याओं का समाधान हो गया है, किसी अन्य साथी की समस्या लंबित है, तो अवगत कराए। उन्होंने कहा कि मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अशासकीय विद्यालयों के पटल पर भारी अवयवस्था है, इसीलिए कार्य नहीं हो पा रहें है। यदि लंबित समस्याओं का समाधान शीघ्र नही हुआ, तो संगठन को बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने कहा कि अशासकीय विद्यालयों पर सरकार की टेढ़ी नजर है। इसलिए एकजुटता के साथ ही विभाग, शासन और सरकार पर दबाव बनाया जा सकता है। प्रदेश उपाध्यक्ष विजय प्रधान, प्रदेश मंत्री रामकुमार चौहान, प्रदेश प्रवक्ता अशोक आर्य और प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम गुप्ता, अंजली चौहान जिला उपाध्यक्ष, डॉ.दीपक शर्मा, सतेंद्र चौहान, सुनील कटारिया, पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष कुंवरपाल सिंह चौहान, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दीपक नौटियाल, वीरेंद्र प्रभु, गगनवीर तोमर, विनोद सैनी, जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी, जिला मंत्री राजीव सैनी आदि ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे। बैठक में निश्चित किया गया किया कि जनपद हरिद्वार का अधिवेशन सितंबर माह के अंत में आयोजित किया जाएगा, जिसमे गत 3 वर्षो के सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा। सभा के अंत में पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष लीलाधर पंतौला एवं जिला संगठन मंत्री शुचि गुप्ता के निधन पर मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यपाल सिंह चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मोहिनी पुंडीर, संगीता, मोनिका शर्मा, धर्मवीर सिंह, उमेश कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार, मुकुल चौहान, दीपक कुमार, ललित कुमार, ठाकुर मोहित सिंह, पंकज शर्मा, सुमित सारस्वत, जितेंद्र सिंह, मनोज सैनी, पप्पन सिंह, नेहा चौहान, लीला देवी, प्रदीप कुमार, रविराज, रक्षपाल चौहान, मांगेराम चौहान, डॉ. रवि, यशपाल सिंह चौहान, रमेश चंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।