रुड़की। ( बबलू सैनी ) पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र में नशे की बिक्री व तस्करी की रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के कई सदिंग्ध स्थानांे पर चैकिंग अभियान चलाया गया। 26 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर आरोपिता पाकिजा पत्नी मुन्तजिर उर्फ कल्लू निवासी ग्राम सिरचंदी भगवानपुर को सरकारी अस्पताल सिरचंदी भगवानपुर से 23.57 ग्राम अवैध स्मैक मय एक इलैक्ट्रानिक तराजू, एक मोबाईल फोन कीपेड सैंमसंग व 500 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि मौके से फरार आरोपी मुंतजिर उर्फ कल्लू निवासी ग्राम सिरचन्दी भगवानपुर के आधार पर थाना भगवानपुर पर धारा-8/21 एनडीपीएस में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पूछताछ में आरोपिता ने बताया कि यह स्मैक उसका पति मंुतजरि उर्फ कल्लू बरेली से लेकर आया था, जो पुलिस को देखकर फरार हो गया। हम दोनों आज इसे सिंकदरपुर गांव व आस-पास के इलाकों में बेचने के लिए जा रहे थे। उसका पति पहले भी स्मैक में कई बार जेल जा चुका हैं और वह स्वयं भी स्मैक का आदि हैं। जिसके विरूद्ध भी एनडीपीएस का मुकदमा पंजीकृत किया गया। उच्च अधिकारियों द्वारा उक्त आरोपी के विरूद्ध गैंगस्टर की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश प्राप्त हुये हैं। जिसके तहत कार्रावाई की जा रही हैं। पुलिस टीम में कमल राठौर नायब तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई जयवीर सिंह, सिपाही गीतम सिंह, मोहन चौहान, संजीव यादव, महिला होमगार्ड ममतेश गौड़ शामिल रहे।