रुड़की।  ( बबलू सैनी ) 31 दिसम्बर 2020 को आकाशदीप सैनी वन बीट अधिकारी कार्यालय खानपुर थाना भगवानपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि 30 दिसम्बर 2020 को खानपुर रेंज अधिकारी के साथ खानपुर केन्द्रीय बीट में जगंल गस्त कर रहे थे। बीट में उत्तराखण्ड वन विकास निगम हरिद्वार को आवन्टित लाट में कटान कार्य भी चल रहा है। प्रार्थी व प्रभारी खानपुर रेंज लाट का निरीक्षण करने हेतू जा रहा था, तो सामने से अशरफ उर्फ कल्लू पुत्र मूल्ला कामिल नि0 ग्राम सिकरोढा भगवानपुर अपने कंधे पर लाट से चोरी कर लकडी की डाट ला रहा था। मैने उसे रोका तथा उसे लकडी चोरी करने का कारण बताकर मैने उससे एच-2 केस के सम्बन्ध में अवगत कराया, तो उसने शकील उर्फ शकीला पुत्र आकिल, मुनीर पुत्र नामालूम को जोर से आवाज लगायी कि कुछ ही देर बाद शकील उर्फ शकीला व मुनीर मौके पर आ गये और मुझसे गाली गलौच करने लगे। जब मेरे द्वारा उनको बताया गया कि मैं अपनी डियूटी पर हूं और सरकारी कार्य कर रहा हूं, तो शकील उर्फ शकीला आवेश में आकर बोला कि आज तुझे सरकारी डियूटी करना सिखाता हूं और तीनो ने मुझे घेर कर पकड लिया ओर मेरे साथ मारपीट करनी शुरु कर दी और मेरी वर्दी भी फाड दी। मैं किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भागने लगा, तभी शकील ने मेरी तरफ जान से मारने की नियत से फायर किया, जिससे मैं बाल-बाल बच गया और मैं भागते हुए जमीन पर नीचे गिर गया। तहरीर के आधार पर थाने पर धारा 332/342/307/504/506 भादवि में मुकदमा पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के खुलासे हेतू पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने साक्ष्य संकलन के बाद मुखबिर की सूचना पर शकिल उर्फ शकिला पुत्र आकिल निवासी सिकरौढा थाना भगवानपुर को ग्राम सिकरौढा से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई अशोक रावत, सिपाही अमर सिंह शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share