रुड़की। ( बबलू सैनी ) गौ संरक्षण स्कवायड टीम को सूचना मिली कि बिझौली निवासी इरफान पुत्र गुफरान द्वारा अपने घेर मंे साथियों के साथ मिलकर गौकशी की गई हैं। इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए दरोगा आशीष कुमार अपनी टीम के साथ बताये गये स्थान पर पहंुचे और उक्त घेर से आरोपी दानिश पुत्र शाहिद निवासी ग्राम जौरासी थाना कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से 80 किलो गौमांस, चार गौवंश खुर, एक जीवित गौवंश, दो दोपहिया वाहन, एक बिना नम्बर की बाइक व एक सफेद रंग की स्कूटी तथा गौकशी के उपकरण बरामद किये तथा फरार अरोपी दिलशाद का एक मोबाईल फोन बरामद हुआ। जबकि आरोपी के अन्य दो साथी दिलशाद पुत्र युनुस निवासी जौरासी व इरफान पुत्र गुफरान निवासी बिझौली गन्ने के खेत में कूदकर फरार हो गये, जिनकी काफी तलाश की गई, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाये। वहीं पशु चिकित्सक को बुलाकर सैम्पल दिया गया और गौमांस को गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया। जबकि उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस टीम में दरोगा आशीष कुमार के साथ ही दरोगा शरद सिंह, कां. प्रवीण कुमार, राजेन्द्र कुमार, विकास, अजय वीर, राजेन्द्र आदि शामिल रहे।