Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / दबंग की जगह पिकनिक ब्रांड (देशी शराब) के संचालन को लेकर ठेकेदारों ने की बैठक, सरकार को चेताया

दबंग की जगह पिकनिक ब्रांड (देशी शराब) के संचालन को लेकर ठेकेदारों ने की बैठक, सरकार को चेताया

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) हरिद्वार जनपद के देशी मदीरा के शराब व्यापारियों की एक बैठक हुई। बैठक में अहम मुद्दा यह रहा कि राय बहादुर शुगर मिल लक्सर में दबंग देशी मदीरा बनाई जाती हैं। जो अब हरिद्वार जिले में वर्तमान में संचालित की गई, जबकि पिछले कुछ वर्षों से यहां पिकनिक संचालित की जाती थी और ग्राहक भी पिकनिक ब्रांड को ही पसंद करते हैं। लेकिन शासन के आदेश से पिछले दो महीने से दबंग ब्रांड को संचालित किया गया हैं। इस शराब को ग्राहक पसंद नहीं करते। साथ ही कहा कि दुकानों की सेल 70 प्रतिशत तक कम हो गई हैं। जिसके कारण सभी ठेकेदार सरकार का राजस्व देने में असमर्थ में हैं। वर्ष 2021-22 में जो पॉलिसी आबकारी विभाग व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जारी की गई थी, उसमें संचालित दो वर्षों में दुकानों पर अवधि में दबंग ब्रांड बीच में बदलने का जिक्र नहीं था। अगर इसका हवाला दिया जाता, तो कोई भी ठेकेदार देशी शराब की दुकान नहीं लेता। सभी ठेकेदारों ने सरकार को पत्र भेजकर तत्काल प्रभाव से दबंग ब्रांड की शराब बंद कर पिकनिक ब्रांड पूर्व की भांति संचालित करने पर जोर दिया और कहा कि अगर ऐसा जल्द नहीं किया गया, तो वह आन्दोलन करने को मजबूर होंगे और इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस दौरान ठेकेदार संजय चौधरी, विनेश चौधरी, विजय चौधरी, गांधी सरदार, जुगेन्द्र सिंह, नितिन कर्णवाल, एमएस शाह, अरविंद चौधरी, नीटू सिंह, राकेश राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share