रुड़की। ( बबलू सैनी ) आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर इकबालपुर शुगर मिल में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह 9ः00 बजे कंपनी के मुख्य महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा ने ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को नमन किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज जो सांस हम ले रहे हैं, यह वीर शहीदों की देन हैं। अनेक बहनों ने अपने सुहाग खोयें और माताओं ने अपने लाल। इनकी कुर्बानी की बदौलत ही अंग्रेज देश छोड़़ भागे। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल्ल, मंगल पांडे, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस समेत लाखों वीरों ने हंसते-हंसते अपने प्राण देश की आजादी के लिए न्यौछावर कर दिये। उनका यह महान बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने कहा कि किसानों का लगातार भुगतान किया जा रहा हैं, वहीं मिल चलाने में उन्होंने सभी कर्मचारियों व किसानों से सहयोग करने की अपील की। इससे पूर्व मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई गई। इस मौके पर जीएम बीएन चौधरी, जीएम फाईनेंस स. परमजीत सिंह, शिवकुमार सिसौदिया, एम भसीन समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।