रुड़की। ( बबलू सैनी ) इकबालपुर पुलिस चौकी के समीप लगे जन्माष्टमी मेले के उपलक्ष में दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में दूर दराज व स्थानीय पहलवानों ने कुश्ती के करतब दिखाए। इकबालपुर से सटे बेहडेकी सेदाबाद गांव में कन्हैया जी का प्राचीन सिद्ध मंदिर है। मंदिर पर जन्माष्टमी व्रत के अगले दिन ही दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले के सौजन्य से ही शनिवार को दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व पंजाब राज्यों के पहलवानों ने कुश्ती के जौहर दिखलाए। पहलवान संजय व राजू की कुश्ती बराबर की रही। पहलवान दिनेश व सलीम की कुश्ती बहुत रोमांचक रही, जिसमे दिनेश ने बाजी मारी। दंगल व्यवस्थापक मनोज, अंकुल व काला ने बताया कि शनिवार व रविवार को दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया है। फाइनल कुश्ती रविवार को होगी। कुश्ती में दूसरा व तीसरा स्थान पाने वाले पहलवानों को पुरस्कृत किया जाएगा। उधर मेले में लोगो ने कन्हैया मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर मन्नते मांगी। मेले में लोगो ने चाट, मिठाईयां, फास्टफुड व अन्य व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया। बच्चो ने ऊंचे हिंडोलो में झूलकर मनोरंजन करते हुए सेल्फी भी ली। पिछले वर्षो में कोरोना को लेकर मेले का आयोजन नही हो पाया था। इस वर्ष मेले में रिकॉर्ड तोड भीड़ मेले व दंगल में पहुंची।