रुड़की। ( बबलू सैनी )
आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा व सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने सिविल अस्पताल के पैथोलॉजी और महिला ओपीडी में टोकन व्यवस्था का उद्घाटन किया। इस टोकन सिस्टम से मरीजों के समय की बचत होगी और उन्हें परेशान नही होना पड़ेगा।


आज मंगलवार को सिविल अस्पताल रुड़की में विधायक प्रदीप बत्रा व सीएमएस डॉ. कंसल ने महिला ओपीडी व पैथोलॉजी में टोकन सिस्टम का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि इस व्यवस्था के लागू होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था का आज से रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भी शुरू हो गया है। बताया कि करीब एक माह पूर्व पैथोलाजी लैब और महिला ओपीडी में टोकन सिस्टम लागू किया था। इस व्यवस्था के तहत मरीज़ों को लाइन में लगकर परेशान होने की जरूरत नहीं पडेगी। दोनों जगह पर टोकन सिस्टम सफल होने से अस्पताल प्रबंधन व मरीजों में खुशी का माहौल है। पहले मरीजों को लाइन में लगकर काफी देर तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था। प्रतिदिन लाइन को लेकर मरीजों में नोकझोंक भी होती रहती थी। अब मरीजो को इस परेशानी से छुटकारा मिलेगा। रजिस्ट्रेशन काउंटर के आसपास 100 से अधिक मरीजों के बैठने की व्यवस्था भी की जा रही है। ताकि मरीज इधर-उधर न जाकर यहीं बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर सके। उन्होंने कहा कि जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हो, इस हेतु धामी सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तेजी से विकास कार्यों को आयाम दिए जा रहे हैं। उसकी जितनी भी सराहना की जाए, कम है। साथ ही कहा कि रुड़की विधानसभा में भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share