रुड़की। ( बबलू सैनी )
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मोहल्ला रामनगर के प्राथमिक विद्यालय नंबर-18 की खिड़की तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। इसकी सूचना स्थानीय वार्ड पार्षद ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टूटी हुई खिड़की को बंद करवाया और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 10:30 बजे स्थानीय वार्ड पार्षद पंकज सतीजा को विद्यालय के नजदीक वाले दुकानदारों ने जानकारी दी कि विद्यालय की खिड़की को चोरों ने तोड़ने का प्रयास किया है, जिस पर मौके पर पहुंचे वार्ड पार्षद पंकज सतीजा ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली चीता पुलिस ने इस घटना की छानबीन की। पुलिस को स्थानीय पार्षद पंकज सतीजा ने जानकारी दी कि विद्यालय की शिक्षिका का घर रामनगर में हैं और स्कूल की चाबी उन्हीं के पास रहती है। पुलिस उक्त अध्यापिका के घर पर पहुंचकर उन्हें स्कूल में चोरी होने जाने के प्रयास की सूचना दी और उनसे विद्यालय में आकर विद्यालय के अंदर से खिड़की बंद करने की बात कही। जिस पर विद्यालय की अध्यापिका के पुत्र और स्थानीय पार्षद के साथ कुछ स्थानीय लोगों ने भी स्कूल के अंदर का ताला खोलकर स्कूल के कार्यालय में टूटे हुए खिड़की के सरिये को फिर से अस्थाई रूप से जोड़ दिया और मजबूती के साथ खिड़की को अंदर से बंद कर दिया। जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी देने के लिए पार्षद व स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया। जिस पर स्थानीय वार्ड पार्षद पंकज सतीजा ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाए जाने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता हर संभव पुलिस के सहयोग में अपना योगदान देती आ रही है और आगे भी देती रहेगी। उन्होंने कहा कि जल्द पुलिस के लिए वह एक अस्थाई रूप से उठने-बैठने की व्यवस्था करवाएंगे। जिससे कि स्थानीय लोगों को कोतवाली या चौकी जाने की जरूरत ना पड़े।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share